नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को औपचारिक रूप से संगठन का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ''दिल्ली हाईकोर्ट के 18 दिसंबर 2018 के आदेश की अनुपालना में, डूसू चुनाव समिति 2018-19 ने डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को पदोन्नत कर अध्यक्ष बना दिया है.''


शक्ति सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह फैसला काफी देर से आया जिसके चलते छात्र संघ का कामकाज बाधित हुआ. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि डूसू के अध्यक्ष के तौर पर वह अपने बचे हुए कार्यकाल का अधिकतम उपयोग करने का प्रयास करेंगे.


कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में इसी साल से लागू होगा 10% सवर्ण आरक्षण, 25% बढ़ेंगी सीटें- जावड़ेकर


एनएसयूआई ने कहा है कि बीजेपी संस्थानों पर कब्जा कर रही है और जहां वह ऐसा करने में नाकाम है वहां वह लोगों को बाहर निकाल रही है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनपर फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने का आरोप है.


यह भी देखें