उपराष्ट्रपति चुनाव: BJP में हलचल तेज, आनंदीबेन-नजमा समेत इन चार नामों पर हो रही है चर्चा
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदावर के लिए बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि बीजेपी में आनंदीबेन पटेल और नजमा हेपतुल्ला के अलावा चार नामों पर चर्चा हो रही है. बता दें कि विपक्ष ने महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदावर के लिए बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. एबीपी न्यूज़ को जानकारी मिली है कि बीजेपी में आनंदीबेन पटेल और नजमा हेपतुल्ला के अलावा चार नामों पर चर्चा हो रही है. बता दें कि विपक्ष ने महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी बने कांग्रेस समेत 18 दलों के उम्मीदवार
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदावर के लिए मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का नाम चर्चा में है.
यह भी पढ़ें- जानिए, उपराष्ट्रपति के लिए विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी के बारे में 5 बातें
बता दें कि बीते मंगलवार को कांग्रेस सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और महात्मा गांधी के पड़पोते गोपाल कृष्णा गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
बता दें कि पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन यानि पांच अगस्त को ही होगी.