उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी बने कांग्रेस समेत 18 दलों के उम्मीदवार
![उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी बने कांग्रेस समेत 18 दलों के उम्मीदवार Vice Presidential Election 2017 Vice Presidential Poll News Updates Hindi Samachar उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण गांधी बने कांग्रेस समेत 18 दलों के उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/11124324/gopal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और महात्मा गांधी के पड़पोते गोपाल कृष्णा गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गोपाल कृष्णा गांधी के नाम के एलान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में सभी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सभी दलों ने गोपाल कृष्णा गांधी के नाम पर सहमति जताई. इसके बाद विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर गोपाल कृष्ण गांधी के नाम की घोषणा की.
अब तक सत्ता पक्ष ने उप राष्ट्रपति पद केे चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.
आपको बता दें कि पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन यानि पांच अगस्त को ही होगी.
याद रहे कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में भी कांग्रेस की तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी का नाम चर्चा में था. हालांकि, बाद में कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर और दलित नेता मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया.
कौन हैं गोपाल कृष्णा गांधी?
- गोपाल कृष्ण गांधी का जन्म 22, 1946 को हुआ.
- वो महात्मा गांधी के पड़पोते हैं.
- गांधी रिटार्यड आईएएस अधिकारी और राजनयिक हैं. साल 2004 से 2009 के बीच वो पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे.
- बतौर आईएएस अधिकारी, वो भारत के राष्ट्रपति के सचिव रहे. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के राजदूत रहे. इसके अलावा कई प्रशासनिक और राजनयिक पदों पर रहे.
- गांधी अशोक यूवर्सिटी में पढ़ाते हैं, जहां वो इतिहास और राजनीति के प्रोफेसर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)