Jagdeep Dhankhar: एनडीए (NDA) की तरफ से उपराष्ट्रपति (Vice President) पद का उम्मीदवार पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर (Governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को बनाया है. वहीं, आज जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
जगदीप धनखड़ के नामांकन प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया के बाद जगदीप धनखड़ ने अपनी खुशी जहिर करते हुए कहा, "मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उपराष्ट्रपति पद पर पहचूंगा. उन्होंने कहा कि मैं एक किसान के घर पैदा हुआ और भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि आज किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बना है."
ममता बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को ट्वीट पर किया हुआ है ब्लॉक
बता दें, साल 2019 में धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने जिसके बाद से लगातार उनके और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लगातार टकराव होता रहा है. दोनों के बीच तनाव इस हद तक बढ़ गया है कि ममता ने जगदीप को ट्विटर पर ब्लॉक किया हुआ है. धनखड़ और सत्तारूढ़ दल और उसके नेता के बीच तीखी नोकझोंक के कारण अक्सर एक-दूसरे पर राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा से लेकर, सदन में पारित विधेयकों की स्वीकृति में देरी के अलावा सदन के कामकाज में हस्तक्षेप के मुद्दों पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे.
यह भी पढ़ें.
नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ्तारी, भविष्य उजाड़ रही तानाशाह सरकार- राहुल गांधी