नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी उप राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गोपाल कृष्ण गांधी के लिये समर्थन का ऐलान केजरीवाल और गांधी की मुलाकात के कुछ घंटों के बाद किया है.
दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उप राष्ट्रपति के चुनाव में आम आदमी गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करेगी.' आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के लोकसभा में चार सांसद हैं, जिनमें से दो सांसदो ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर रखी है.
बता दें कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिये पांच अगस्त को चुनाव होने हैं. गोपालकृष्ण गांधी को कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों का समर्थन पहले से हासिल है, जबिक एनडीए ने दिग्गज नेता एम, वेेंकैया नायडू को इस पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.