Hathras Stampede: हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद से ही सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि फरार हैं.
इस हादसे के बाद शनिवार को सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि मीडिया के सामना आया था और संदेश जारी करते हुए कहा था कि वो हाथरस में मची भगदड़ की घटना से आहत है. इस घटना के बाद से लोगों में सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के प्रति गुस्सा है.
पीड़ितों ने परिजनों ने उठाई ये मांग
पीड़ित के परिवार के सदस्य ह्रदेश कुमार ने कहा, 'बाबा को पहले ही लोगों के सामने आना था. वो चार दिन से कहा छुपे हुए थे. अगर वो पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं तो उन्हें सामने आना चाहिए था. प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई आ रहा है, फिर उन्हें क्या समस्या थी. वह अपने मैनपुरी स्थित आवास पर आराम कर रहे हैं. उन्हें उसी दिन लोगों का हालचाल पूछना चाहिए था जब इतने लोगों की जान चली गई.'' उन्होंने आगे कहा, 'वो किस वजह से छुपकर घूम रहे हैं. हमें अब उन पर भरोसा नहीं है. उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए.'
एक अन्य पीड़ित परिजन चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस के दबाव के कारण बाबा सामने आए हैं. उन्होंने कहा, 'सभी सत्संग बंद होने चाहिए. यह पाखंड है, जनता को धोखा दिया जा रहा है. सभी पापी लोगों को जेल भेज देना चाहिए.'
पीड़ितों के परिवार के एक अन्य सदस्य विपिन कुमार ने कहा, बाबा के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई. भगदड़ के लिए बाबा दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो इस तरह अंडरग्राउंड नहीं होते. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. इसके अलावा बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
आयोजक देव प्रकाश मधुकर को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया, 'मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इससे पहले 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका था. पूछताछ में यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व कुछ राजनीति दलों द्वारा इन्हें संपर्क किया गया था. फंड इकट्ठा करने के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है कि कहीं किसी तरह के कार्यक्रम में इनके संसाधन किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा पोषित तो नहीं किए जा रहे हैं. अब तक की पूछताछ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए इनसे जुड़ रहा है.'
वीडियो किया था जारी
इससे पहले हाथरस भगदड़ की घटना पर सूरजपाल उर्फ 'भोले बाबा' ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं. प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे. सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें. हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें."
Watch: हाथरस हादसे का नया वीडियो आया सामने, दिखी बाबा की महिला ब्रिगेड