Victory Havan For RCB: आईपीएल (IPL) का ये सीजन लगभग खत्म होने को आ गया है, पर फैंस का जूनून लगातार बढ़ता जा रहा है. अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने में ये फैंस कोई कसर नहीं छोड़ रहे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के फैंस ने तो अब ऊपरवाले का दरवाजा भी खटखटा दिया है.


जाने माने सोशल मीडिया ऐप शेयरचैट (ShareChat) पर ट्रेंड हुए इस वीडियो में बैंगलोर के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए हवन करते नजर आ रहें है. टूर्नामेंट में अपना स्थान सुरक्षित करने और जीत प्राप्त करने के लिए फैंस ने इस वीडियो में "ई साला कप नामदे" का जाप किया है और उनके इस अंदाज ने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया है. 


वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


"#VictoryHavan" के नाम से मशहूर हुआ ये वीडियो सबसे पहले ShareChat के क्रिएटर सतीश गुज्जर ने पोस्ट किया था और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. वीडियो को मशहूर क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया और कहा क कि बैंगलोर ने फैंस ने ऊपरवाले के सामने जीत की अर्ज़ी लगा दी है. क्या ये विक्ट्री हवन टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने में मदद करेगा. 



इस वीडियो को पसंद करते हुए यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा कि बैंगलोर के फैंस ने 'हवन करेंगे, हवन करेंगे' को गंभीरता से लिया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये पवन काम आ गया. 






एक यूजर ने लिखा कि हर मैच से पहले ऐसा ही हवन करो. गुरुवार को बैंगलोर टीम को मिली बड़ी जीत का क्रेडिट फैंस इस हवन को दे रहे हैं. इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद की टीम को आठ विकेट से मात दी थी. 






हर मैच के पहले हवन की हुई डिमांड


बैंगलोर की इस जीत में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. इस जीत के बाद बैंगलोर की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई और प्लेऑफ में जगह पक्की करने को लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. कई लोगों ने तो डिमांड रख दी है कि बैंगलोर के हर मैच के पहले ये Victory Havan होना चाहिए. क्या इससे आप सहमत हैं?


नोट: यह फीचर्ड आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या यहां व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है. पाठक विवेक की सलाह दी जाती है. 


ये भी पढ़ें- 


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के पीछे ये रहे बड़े कारण, पढ़ें कैसा रहा धोनी की टीम का प्रदर्शन