हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग औरत को दो महिलाएं सड़क पर बुरी तरह पीट रही है. अब पता चला है कि इस महिला को दरअसल उसकी बहू और समधन पीट रही हैं. पारिवारिक विवाद के चलते दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ उसके बाद बुजुर्ग महिला से बुरी तरह मारपीट की गई.


महिला अस्पताल में भर्ती
मारपीट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि घटना 8 अक्टूबर को हैदराबाद के हुमायूं नगर की है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है. फिलहाल घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





बुजुर्ग महिला की पिटाई
आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह एक बुजुर्ग महिला को दो महिलाएं बुरी तरह से पीट रही हैं. उनके बाल नोचे जा रहे हैं, गला दबाया जा रहा है और थप्पड़ों की बरसात हो रही है. ये सारा घटनाक्रम बीच सड़क पर हो रहा है. लेकिन बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए कोई नहीं आया. महिला को पीटने वाली दोनों औरतें उसकी रिश्तेदार ही हैं. एक उसकी बहू है और दूसरी उसकी समधन यानी बहू की मां.


एक्शन में आई पुलिस
8 अक्टूबर की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद ये वीडियो किसी ने इंटरनेट पर डाल दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. सभी ने महिला की इस बर्बर पिटाई की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देख पुलिस में एक्शन में आई. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की जांच चल रही है.