केरलः चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए हवलदार के वीडियो कॉल से परिवार के चेहरे पर आयी खुशी
भारत-चीन सीमा विवाद में घायल हुए एक हवलदार विष्णु नायर ने अपने घर पर वीडियो कॉल की है. गलवान घाटी में झड़प की खबर के बाद विष्णु का परिवार सदमे और चिंता में डूब गया था. वहीं अब विष्णु सुरक्षित हैं तो परिवार ने राहत की सांस ली.
अलप्पुझाः लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हाल में हुई झड़प में घायल हुए हवलदार विष्णु नायर ने जब अपने परिवार को वीडियो कॉल किया तो उनके बाएं हाथ पर पट्टी बंधी थी और चेहरे पर सूजन थी लेकिन उन्हें इस हाल में भी देखकर उनके परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई.
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में झड़प की जब खबर टीवी चैनलों पर आयी तो विष्णु का परिवार सदमे और चिंता में डूब गया लेकिन जब सेना से यह सूचना आयी कि विष्णु सुरक्षित हैं तो परिवार ने राहत की सांस ली. बाद में विष्णु ने स्वयं ही फोन किया और इस वीडियो कॉल से परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
34 वर्षीय विष्णु की पत्नी प्रीता ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित थी. हम बहुत डरे हुए थे. मेरा छोटा भाई पड़ोस में कुछ लोगों के पास गया ताकि शहीद जवानों के नाम पता चल सकें.’’
गत 15 जून की रात में पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच पांच दशक से अधिक समय की सबसे बड़ी झड़प हुई थी. इस झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए और 75 से अधिक घायल हो गए. विष्णु घायल 75 जवानों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में मारा गया था चीनी कमांडर- सूत्र