आजकल तस्करों ने भारत में सोने की तस्करी के लिए अनोखा तरीका ईजाद कर लिया है. अक्सर अजीब जगहों या सामग्रियों में उसे छुपाकर तस्कर सोने को ला रहे हैं मगर उनके तमाम मंसूबों के बावजूद उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया जाता है. कुछ ऐसा ही उदाहरण चेन्नई एयरपोर्ट पर देखने को मिला जहां एक यात्री ने सोने को अपने चप्पल में छिपा रखा था.


चप्पल में छिपाकर हो रही थी सोने की तस्करी


यात्री की चप्पल को उठाने पर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं. सोमवार को रामानाथपुरम के रहनेवाले 21 वर्षीय निवासी मोहम्मद हसन अली दुबई से पहुंचे और निकासी गेट की तरफ पहुंचनेवाले ही थे कि उनका चप्पल फिसल गया. उनकी मदद करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट पर तैनात सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने स्लिपर को उठाया. मगर उठाने पर उन्होंने असामान्य रूप से भारी पाया और नीचे देखा तो सोना छिपा हुआ पाया. सीमा शुल्क कमिश्नर की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "जांच करने पर देखा गया कि चमड़े के स्लिपर में चौड़ी पट्टियां और खास तरह का छेद किया गया था.





पैकेट खोलने पर 24 कैरेट के 239 ग्राम सोना बरामद

छेद में सोने के लपेटे हुए पैकेट को लाल चिपकने वाले टेप से छिपाया गया था." दोनों चप्पलों से 292 ग्राम वजनी चार सोने के पैकेट बरामद हुए. पैकेट खोलने पर 24 कैरेट का 239 ग्राम सोना बरामद किया गया. बाजार भाव के हिसाब से जब्त सोने की कीमत 12 लाख रुपए लगाई गई.





चेन्नई एयरपोर्ट पर तस्करी की अनोखी घटना पहली बार उजागर नहीं हुई है. इससे पहले, 14.12 लाख की कीमत का 286 ग्राम सोना एक शख्स से बरामद किया जा चुका है. उसने व्यक्तिगत देखभाल के विभिन्न सामग्री में सोने को छिपा रखा था.


बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के दो अधिकारी हुए सस्पेंड, संदेहास्पद भूमिका के चलते की गई कार्रवाई


केजरीवाल मफलर में दिखे तो आप नेता दिलीप पांडे ने कहा- आधिकारिक रूप से अब सर्दी आ गई