Farmers Protest: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज सुबह से शुरू हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन रात तक चला, जिसमें सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र में शाहाबाद में जीटी रोड जाम कर दिया है, इससे बड़े पैमाने पर यातायात जाम हो गया. अंबाला और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है. जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. किसानों ने हाइवे पर लगे सरकार के फ्लेक्स भी उखाड़ दिए हैं.


पुलिस ने कहा कि वे राजमार्ग छोड़ने के लिए किसान संघ के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने ऐलान किया है कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं होगी, तब तक हाईवे से नहीं हटेंगे. वे हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. 


NDTV के मुताबिक किसानों ने अपनी धान की कटी हुई उपज की खरीद में देरी के विरोध में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद के पास राजमार्ग जाम कर दिया. यह कहते हुए कि उनके पास अपनी फसलों को स्टोर करने के लिए जगह नहीं है, किसानों ने राज्य सरकार से खरीद की तारीख आगे बढ़ाने के लिए कहा था.






किसानों ने लगाया आरोप


किसानों का कहना है कि उनकी उपज मंडियों या बाजारों में लावारिस पड़ी है क्योंकि एजेंसियों ने अभी तक उनकी खरीद शुरू नहीं की है. इसके परिणामस्वरूप अंबाला, कैथल और अन्य जिलों में अनाज मंडियों में नमी की मात्रा में वृद्धि के कारण सैकड़ों क्विंटल धान का स्टॉक नष्ट हो गया है. भले ही मंडियों में भारी मात्रा में धान की उपज आने लगी हो, लेकिन एजेंसियों ने अभी तक खरीद शुरू नहीं की है. आधिकारिक खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है.


मंगलवार को किया था ऐलान


किसानों ने मंगलवार को शाहबाद में अहम बैठक की थी जिसमें गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ऐलान किया था कि 22 सितंबर की रात तक धान खरीद शुरू नहीं हुई तो 23 सितंबर को किसान जीटी रोड जाम करेंगे. इसी ऐलान के चलते शुक्रवार को आसपास के हजारों किसान शाहबाद पहुंचे और नारेबाजी की.दो घंटे बाद किसान बारिश के बीच ही जीटी रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया. जाम लगने से दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ें:


कनाडा में खालिस्तानी जनमत संग्रह मुद्दे पर MEA का सख्त रुख, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की-10 बड़ी बातें


बिहार के महागठबंधन को राष्‍ट्रीय बनाने की तैयारी, राहुल गांधी, अखिलेश, केजरीवाल... सबसे मिले नीतीश तो मायावती को क्‍यों छोड़ा?