Video: ठंड में रजाई ओढ़कर सो गया घोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर बोले- आज भाई रजाई में चिल मारेगा
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को तीन जनवरी को शेयर किया और अबतक इसको 2 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
![Video: ठंड में रजाई ओढ़कर सो गया घोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर बोले- आज भाई रजाई में चिल मारेगा Video horse sleeping during winter in quilt goes viral on internet Video: ठंड में रजाई ओढ़कर सो गया घोड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, यूजर बोले- आज भाई रजाई में चिल मारेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04214037/horse.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों का खासा मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आपने सर्दियों में इंसान को तो रजाई ओढ़कर सोते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी घोड़े को रजाई ओढ़कर सोते देखा है.
अगर नहीं तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियों को देख आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला घोड़े को गद्दे पर लेटाती है और रजाई ओढ़ा देती है. घोड़ा भी शानदार अंदाज में लेटकर सो जाता है. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस बार सर्दी के मौसम में इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो को खूब पसंद की जा रही है.
आज तेरा भाई रजाई में #Chill मारेगा, नो घुड़सवारी!???? एक तो ऐसी ठंड, ऊपर से #Sunday. ????
यकीन नही होता की घोड़े भी इस हद तक पालतू बन सकता है.#MotherNature is amazing! All we need to do is develop such connect... VC- @PraveenIFSHere. pic.twitter.com/RRsFmpWY54 — Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 3, 2021
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते लिखा, 'आज तेरा भाई रजाई में चिल मारेगा, नो घुड़सवारी! एक तो ऐसी ठंड, ऊपर से संडे. यकीन नही होता की घोड़े भी इस हद तक पालतू बन सकता है. मातृत्व अद्भुत है! हमें बस इस तरह के कनेक्ट को विकसित करना है.'
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को तीन जनवरी को शेयर किया और अबतक इसको 2 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)