S Jaishankar Meet Sergey Lavrov: भारत और रूस की दशकों पुरानी दोस्ती को और मजबूत करने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले आज सुबह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. दोनों नेता जब मिले तो इनका अंदाज देखने लायक था. एस जयशंकर और सर्गेई लावरोव ने कोरोना काल में हाथ न मिलाकर एक दूसरे से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ कोहनी मिलाई. दोनों नेताओं की इस मुलाकात का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
भारत-रूस ने 2+2 बैठक में लिया हिस्सा
पुतिन के दौरे से पहले डॉ. एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से नई दिल्ली में मुलाकात की. बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ''ये हमारी चौथी बैठक है. ये भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है. आज हमारे पास न केवल अपने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक स्थिति पर चर्चा करने का अवसर है बल्कि हम पहली 2+2 बैठक में भी हिस्सा लेंगे.''
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा, ''हमारे लिए वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन यूनिक इवेंट है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन विश्वास का रिश्ता साझा करते हैं. हम शिखर सम्मेलन से बहुत ही महत्वपूर्ण परिणामों की आशा कर रहे हैं. भारत-रूस के बीच साझेदारी यूनिक है. मुझे विश्वास है कि आज की वार्ती बहुत फलदायी होगी.''
आज कई समझौते करेंगे भारत-रूस
भारत और रूस इस शिखर सम्मेलन में रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा एवं प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए कई समझौते करेंगे. शिखर सम्मेलन और रक्षा और विदेश मंत्री स्तरीय ‘टू-प्लस-टू’वार्ता में दोनों पक्ष अफगानिस्तान में स्थिति और लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों समेत आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर भी बातचीत करेंगे.