Video: फिर दिखा Mamata Banerjee का 'अनोखा अंदाज', शादी समारोह में लोक कलाकारों के साथ किया पारंपरिक डांस
Mamata Banerjee Dances With Folk Artists: अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाने वाली सीएम ममता बनर्जी इस बार बंगाल की एक पारंपरिक गाने पर डांस करती नजर आईं.
Mamata Banerjee Dances With Folk Artists: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के कारण चर्चा में आ गईं हैं. ममता कभी भीड़ के बीच फुटबाल खेलती तो कभी अपने डायलॉग्स के कारण अपने समर्थकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हो जाती हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर उनका नया अंदाज देखने को मिल रहा है.
दरअसल सीएम ममता बनर्जी हाल ही में एक वीडियो में बंगाल के अलीपुरद्वार में लोक कलाकारों के साथ डांस करती नजर आ रहीं हैं. ANI के अनुसार सीएम बनर्जी अलीपुरद्वार में एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ एक पारंपरिक नृत्य भी किया.
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee dances with folk artists at a mass wedding ceremony in Alipurduar
— ANI (@ANI) June 8, 2022
(Source: CMO) pic.twitter.com/gg7NQDWRmP
कार्यकर्ता के पेट को लेकर किया था मजाक
ममता अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी पंसद की जातीं हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने अपने एक कार्यकर्ता के बढ़ते पेट को देख कहा था कि उनका पेट मध्यप्रदेश बना जा रहा है. किसी दिन गिर जाएगा. उस वीडियो में ममता के मजाकिया अंदाज को देख कार्यकर्ता ने भी बताया कि उनके पेट के बढ़ने का कारण है कि वह रोज सुबह पकौड़े खाते हैं.
फुटबॉल उछाल किया था ऐलान
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 'खेला होबे' के अंदाज में लोगों के बीच फुटबॉल फेंका था . इसके बाद ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के साथ विक्ट्री साइन भी दिखाया था. बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान ममता बनर्जी कई बार मंच से फुटबॉल फेंकती नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें: