नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया भी खूब अजीबो गरीब है. इसके उपयोग से हमारे पास तरह-तरह की सूचनाएं पहुंचती रहती हैं. कभी-कभी हमारे पास कुछ इस तरह की चीजें भी सामने आती हैं, जिसे देख हम चौंक जाते हैं या झूम उठते हैं.
कुछ ऐसा ही एक वीडियो गोवा से सामने आया है, जिसे देख आप चौंक सकते हैं. इस वीडियो में एक सांप उल्टी करते दिख रहा है और उसके पेट से बाहर निकलता है प्लास्टिक का बोतल. द इंडियन एक्सप्रसे के मुताबिक खाना खाने के दौरान यह सांप पूरी बोतल निगल गया.
सोशल मीडिया पर सांप का उल्टी करता हुआ यह वीडियो वायरल हो रहा है. जब लोगों ने इस सांप को इस हालत में देखा तो तुरंत उन्होंने सांप पकड़ने वाले को बुलाया. मौके पर पहुंचे गौतम भगत ने सांप की मदद की और उसने उल्टी कर पेट से बोतल बाहर निकाल दिया. इस वायरल वीडियो को यू-ट्युब पर दस हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. ये वीडियो यू-ट्युब पर रविवार 28 मई को अपलोड किया गया.