IndigoViral Video:  सोशल मीडिया पर इन दिनों इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर और एक एयर होस्टेस के बीच बहस हो रही है. ट्विटर पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के अनुसार, यह घटना 16 दिसंबर को इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में भोजन पसंद को लेकर हुई थी. वीडियो को गुरप्रीत सिंह हंस ने पोस्ट किया है, जो उस दिन फ्लाइट में थे. 


बहस पर रिएक्शन देते हुए जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने इंडिगो की एयर होस्टेस का समर्थन करते हुए कहा कि क्रू मेंबर भी इंसान होते हैं. संजीव कपूर ने ट्वीट किया कि जैसा कि मैंने पहले कहा था, क्रू मेंबर भी इंसान हैं. सालों से, मैंने क्रू मेंबर को थप्पड़ और गाली खाते देखा है. लोग इन्हें लोग नौकर कहते हैं और कभी कभी इससे भी बुरा बोला जाता है.






लोग दे रहें हैं रिएक्शन 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग इसे सही तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि एचआर और उनकी टीम के सभी सदस्य उसके साथ खड़े होंगे. लोगों को समझना चाहिए कि दिन के अंत में हर कोई इंसान है.






क्या है मामला?


एयरलाइन के मुताबिक, यात्री ने एक सैंडविच मांगा और एयरहोस्टेस ने उससे कहा कि वे देखेगी कि ये फ्लाइट में उपलब्ध है या नहीं. इसके बाद वह शख्स एयरहोस्टेस पर चिल्लाने लगा, जिससे वह रोने लगी.


वायरल हो रहे वीडियो में एयरहोस्टेस और एक यात्री  के बीच बहस होती दिख रही है, जिसमें पैसेंजर का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. एयरहोस्टेस पैसेंजर से कह रही है कि आप मुझ पर उंगली उठा रहे हैं और मुझ पर चिल्ला रहे हैं. मेरा क्रू आपकी वजह से रो रहा है. कृपया समझने की कोशिश करें विमान में सेलेक्टेड फूड आइटम्स रखे जाते हैं. हम केवल आपकी बोर्डिंग की सेवा कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Video: कुछ ही सेकेंड्स में लड़के ने पहनकर दिखाई साड़ी... यूजर्स को पसंद आ रहा है ये वीडियो