Viral Video: बस रुकते ही हाथी ने ऐसे चोरी किया खाना, खूब देखा जा रहा है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक बस से दिनदहाड़े खाना चोरी करते हाथी का वीडियो का काफी वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वाले भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने लोगों से अपील की है वह जंगली जानवारों को किसी तरह का खाना नहीं खिलाएं.
नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बस में जंगली हाथी की रॉबरी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में हाथी को बीच सड़क पर बस को रुकवा कर जबरदस्ती खाना चुराते देखा जा सकता है. अमुमन ऐसी घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा. वहीं दिनदहाड़े इस लूट की वारदात को एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिससे इस घटन की सच्चाई सबके सामने आ गई.
दरअसल सामने आया वायरल वीडियो श्रीलंका के कटारंगामा का बताया जा रहा है. हालांकी वीडियो काफी पुराना है. जिसे अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है और देखा जा रहा है. वीडियो को देख हर कोई हैरान है. वीडियो में एक हाथी को बीच सड़क पर खड़े देखा जा सकता है. वहीं जैसे ही एक बस आकर रुकती है. हाथी जबरदस्ती बस के अंदर अपनी सूंड डालकर खाने की चीज टटोलना शुरू कर देता है. जिसके बाद कुछ डरे हुए यात्री कुछ केले खुद ही हाथी को दे देते हैं. जिसके तुरंत बाद मौका मिलते ही बस ड्राइवर तेजी से वहां से निकल जाता है.
Daylight robbery on a highway. A forward. pic.twitter.com/QqGfa90gF5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 11, 2020
बता दें कि वीडियो को 2018 में फिल्माया गया था. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसके बाद ट्विटर पर वायरल होना शुरू हुआ. वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कासवान ने जंगली जानवरों को खिलाने के खिलाफ लोगों को चेतावनी देने के लिए सावधानी बरतने के रूप में वीडियो को शेयर किया है.
On a serious note this is why you see ‘Do not feed wild animals’ board near forest area. They become habitual of new taste. And keep coming to road & near human. This is not helpful to them in long run.
Though possibly this is not related with this video. — Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 11, 2020
भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह एक गंभीर विषय है कि जंगल से गुजरते समय हम लोग जंगली जानवरों को खाना नहीं देने वाले साइन बोर्ड पर ध्यान नहीं देते हैं. जिसके कारण जंगली जानवार नए स्वाद के अभ्यस्त हो जाते हैं और वह सड़क और इंसानों के काफी ज्यादा पास आ जाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Coronavirus: दुनियाभर में एक दिन में पहली बार 6.38 लाख कोरोना केस आए, अबतक करीब 13 लाख की मौत