PM Modi On Ganesh Chaturthi: आज पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व (Ganesh Chaturthu Festival) मनाया गया. इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के घर पहुंचे और गणेश भगवान की आरती की. बता दें कि इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी थी.
पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी ने शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक साझा किया और ट्विटर पर लिखा, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहे.'
राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी और नागरिकों के जीवन में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'गणेश चतुर्थी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं. मैं कामना करता हूं कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का प्रसार हो.'
9 सितंबर को समाप्त होगा गणेश चतुर्थी उत्सव
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी का उत्सव 31 अगस्त को शुरू हुआ और यह 9 सितंबर को समाप्त होगा. भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन होगा. यह त्योहार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात सहित अन्य राज्यों में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Congress President Election: कैसे बनती है मतदाता सूची जिस पर सवाल उठा रहे हैं कांग्रेस के 'बागी'?
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाएगी बीजेपी, ये है प्लान