Viral Video: अजगर ने हिरण को जकड़ रखा था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसपर आप यकीन नहीं करेंगे
सोशल मीडिया पर एक अजगर और एक हिरण का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को हिरण की मदद करते देखा जा सकता है. वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है.
नई दिल्लीः जीवों से भरे इस संसार में मनुष्यों ने अपने जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए कई नियम कानून बनाए हैं. वहीं जगंल में रहने वाले जीवों को बीच कोई नियम कानून काम नहीं करता. जंगल में श्रेष्ठता का ही नियम चलता है, मतलब की ताकतवर ही जीता है. जंगल के पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) में हमेशा ही कमजोर का शिकार हो जाता है.
थाईलैंड के एक चिड़ियाघर से हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें एक हिरण को अजगर के फंदे में फंसा हुआ देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को कुछ समय बाद हिरण की मदद करते देखा जा सकता है. जिसकी मदद मिलने पर हिरण की जान बच जाती है और अजगर, हिरण को छोड़कर जंगल में भाग जााता है.
เหตุเกิดเมื่อวานนี้ ณ สวนสัตว์เปิดเขาเขียว pic.twitter.com/btHDDlDkXh
— Visit Arsaithamkul (@papakrab) May 30, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ड्यूसिट ज़ू के सहायक निर्देशक द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, साथ ही इसे 17 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
वीडियो के सामने के बाद अजगर से हिरण को बचाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का मानना है कि समाज में मानवता अभी भी जिंदा है. कुछ को कहना है कि उस व्यक्ति द्वारा उठाया कदम सराहनीय था. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. जंगल के बीच उनके इकोसिस्टम से छेड़छाड़ करना सही नहीं था.
> सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक भारतीय विनीत वशिष्ठ नाम के युजर ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सवाल किया है 'आप क्या सोचते हैं, यह व्यक्ति सही है या गलत?' जिसके जवाब में एक यूजर रवि पवार का कहना है 'हिरण का किस्मत था बचना, अजगर का नसीब था भूका रहना, इंसान का कर्म था बचाना', वहीं एक यूजर का कहना है कि व्यक्ति ने एक जीवन बचा कर जो किया सही था. अजगर को भोजन किसी और माध्यम से मिल सकता था. वहीं एक यबजर का कहना है 'बहुत गलत हुआ है. हमें प्रकृति के नियमों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. यह दया नहीं है, यह दोनों जानवरों के लिए हानिकारक है और यह उनके व्यवहार में हस्तक्षेप करता है.' यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के आज महाराष्ट्र में अलीबाग इलाके से टकराने की संभावना, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे 21 हजार लोग अमेरिका: सांस नहीं ले पाने से हुई थी फ्लॉयड की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासाWhat do you think? The man was right or wrong?#wildlife #wildlifephotography #jimcorbett #tuesdayvibes @NalinYadavIFS @SudhaRamenIFS @JamirShaikh_IFS @vikas_yadav_ifs @ParveenKaswan @s_singh_ifs @SmithamolMS @NatGeoIndia @NatGeoPhotos @susantananda3 pic.twitter.com/ZPmAJIjVNI
— Vineet Vashist (@_VineetVashist) June 2, 2020