नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विंग कमांडर अपने कुछ साथियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन के साथ उनके साथ फोटो और सेल्फी ले रहे हैं. वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन अपने साथियों से कह रहे हैं, ''मैं आपको बताता हूं कि मैंने आपके साथ फोटो क्यों खिंचवाए. ये सारे फोटो आपके लिए नहीं हैं बल्कि आपके परिवार के लिए हैं. मैं उनसे खुद नहीं मिल पाया, इसलिए ये फोटो खिंचवाए. आप जब ये फोटो अपने पिरवार को दिखाएंगे तब उनसे ऑल द बेस्ट कहना. मेरे ठीक होने में बहुत सारे लोगों की दुआएं थीं जिसमें आपके पिरवार वाले भी थे.''





दरअसल 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से 24 विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान के हवाई हमले को वायुसेना ने बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ते हुए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए पाकिस्तान में उतरे. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने घेर लिया.


इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को अपने कब्जे में ले लिया. पहले तो विंग कमांडर को पता नहीं चला कि वे कहां हैं लेकिन जैसे ही उन्हें ये आभास हुआ कि वे पाकिस्तान में हैं तो उन्होंने अपने पास मौजूद दस्तावेज तालाब में फेंक दिए और कुछ को निगल गए जिससे देश के अहम जानकारी दुश्मन देश के हाथ न लगे. वहां के लोगों ने उनपर हमला भी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई.