पश्चिम बंगाल के विधानसभा में बीते सोमवार BJP और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के बीच हाथापोई होने के कारण बवाल खड़ा हो गया. बीजेपी के विधायकों ने दावा किया कि विधानसभा के अंदर TMC के विधायकों ने पहले उनपर हमला किया है.   


इस बीच बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीजेपी समर्थकों को धमकी देते नजर आ रहे हैं, और बीजेपी को वोट न देने के लिए कह रहे हैं.


अमित मालवीय ने ने चुनाव आयोग से इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके आधार पर टीएमसी विधायक चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने बंगाल की CM और TMC प्रमुख ममता बनर्जी की भी जमकर आलोचना की है. मालवीय ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बैनर्जी ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं. 


 






क्या है वीडियो में 


शेयर किए गए वीडियो में TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी समर्थकों से वोट नहीं देने को कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा की अगर वह बीजेपी को वोट देते हैं तो वह चुनाव के बाद वोटर को देख लगें. उन्होंने खुलेआम कहा कि अगर लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो वह बंगाल में रह सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं. ऐसे में टीएमसी उनका समर्थन करेगी.


दरअसल आसनसोल में अप्रैल में उपचुनाव होने हैं जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल से उम्मीदवार है और आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पॉल बी जेपी से चुनाव लड़ रही है। आसनसोल के पूर्व मेयर और टीएमसी से बीजेपी मे आए नेता जीतेन्द्र सिंह ने इसपर पलटवार किया है. 


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1259 केस दर्ज, 35 लोगों की मौत


Matua Dharma Maha Mela 2022: आज ‘मतुआ धर्म महा मेला 2022’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, PMO ने दी जानकारी