नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरा विश्व एकसाथ लड़ रहा है. इस लड़ाई में लोग तो महत्वपूर्ण हैं ही लेकिन सबसे बड़ा रोल डॉक्टर्स का है. आजकल दिन-रात इस वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज डॉक्टर्स कर रहे हैं. डॉक्टर्स न सिर्फ मरीज की जांच कर रहे हैं बल्कि उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं. अब कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे कुछ डॉक्टरों के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को राजस्थान के भीलवाड़ा का बताया जा रहा है, जिसे की कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रही डॉक्टरों की एक टीम ने बनाया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में डॉक्टरों का एक समूह है 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी' गाते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्टरों के इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश भर में भय का माहौल है. अब तक 886 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 19 लोगों की जान चली गई है. वहीं 76 लोग ठीक भी हुआ हैं.