नई दिल्ली: दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होना है. इस बार चुनाव में पार्टियां एक दूसरे पर वीडियो के जरिए हमला कर रही हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी का एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद बीजेपी की तरफ से भी आम आदमी पार्टी के लिए एक वीडियो जारी किया गया.


इस वीडियो की लड़ाई को लेकर एक नया वीडियो आम आदमी पार्टी ने शेयर किया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, '' केजरीवाल अंकल का दिल्ली के बच्चों के लिए तोहफा''






आम आदमी पार्टी ने एड का नाम, '' रिंकिया के स्कूल में ऐसा भी होता है '' दिया है. इसमें एक लड़की जो रिंकिया का किरदार निभा रही है वह आम आदमी पार्टी ने जो स्कूल बनाएं हैं उसकी तारीफ कर रही है और अपने पापा से फोन पर कह रही है,'' मेरे स्कूल में ही स्विमिंग पूल है. इसके बाद बच्ची अपने पापा से कह रही है कि केजरीवाल अंकल ने दिल्ली के कई सारे स्कूलों में स्विमिंग पूल बनाए हैं.''


वहीं इस वीडियो के जवाब में दिल्ली बीजेपी की तरफ से ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन दिया गया, '' रिंकिया को भी पता है दिल्ली का पानी जहरीला है.'' बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से जो वीडियो जारी किया गया है बीजीपी ने उसी वीडियो को डब किया है. इस डब वीडियो में रिंकिया दिल्ली में काले पानी की शिकायत अपने पापा से फोन पर कर रही है.






ये भी पढ़ें-


जनसंख्या वाले बयान पर ओवैसी का भागवत पर साधा निशाना, कहा- तुमने नौकरियां कितनों को दीं ये बताओ?


बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार का फैसला, आदिवासी छात्राओं को दी जाएंगी स्कूटी