Videocon Loan Fraud Case: चंदा कोचर और पति दीपक की बढ़ीं मुश्किलें, 26 दिसंबर तक CBI हिरासत में भेजे गए
Chanda Kochhar Loan Case: कोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को तीन दिन यानी सोमवार (26 दिसंबर) तक सीबीआई रिमांड में भेजने का फैसला लिया है.
Videocon Loan Fraud Case: वीडियोकॉन लोन मामले में गिरफ्तार ICICI बैंक की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर और दीपक कोचर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चंदा कोचर और दीपक कोचर को तीन दिन यानी सोमवार (26 दिसंबर) तक सीबीआई रिमांड में भेजने का फैसला लिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि हमने चंदा कोचर और दीपक कोचर को नोटिस भेजा था. इसके बावजूद भी जांच में सहयोग नहीं किया जा रहा था. सीबीआई ने कोर्ट से दोनों आरोपियों के लिए पुलिस हिरासत की मांग की थी. एक दिन पहले ही कोचर दंपति को दिल्ली से मुंबई लाया गया था.
चंदा कोचर ने पद संभालते ही वीडियोकॉन को दिया लोन
सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा कि वीडियोकॉन को लोन देने की वजह से आईसीआईसीआई बैंक को 1730 करोड़ का नुकसान हुआ. सीबीआई ने आरोप लगाया कि चंदा कोचर के ICICI बैंक में पद संभालने के बाद वीडियोकॉन की अलग-अलग 6 कंपनियों को लोन दिए गए. इनमें से दो लोन उन कमेटियों ने दिए चंदा कोचर जिसकी सदस्य थीं. उन्होंने अन्य कमेटियों को भी वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने के मामले में प्रभावित किया था.
वीडियोकॉन ने दीपक कोचर की कंपनी को दिया 64 करोड़ का लोन
सीबीआई के वकील ने कहा कि 2009 में वीडियोकॉन ग्रुप ने दीपक कोचर की कंपनी नुपावर रिन्यूबल्स को 64 करोड़ का लोन दिया. मुंबई के जिस फ्लैट में चंदा कोचर रह रही थीं, उसे दीपक कोटर के पारिवारिक ट्रस्ट को दे दिया गया. 1996 में इस फ्लैट की कीमत 5.25 करोड़ थी और 2016 में इसे 11 लाख रुपये में ट्रस्ट को दे दिया गया. सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि मामले में क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट (आईपीसी 409) की धारा भी जोड़ना चाहती है.
सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया, जवाब नहीं मिले, तो कर लिया गिरफ्तार
सीबीआई ने आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन लोन मामले में पूछताछ के लिए कोचर दंपत्ति को शुक्रवार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया था. कुछ देर चली पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने आरोप लगाया कि कोचर दंपति पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. जवाब देने में आनाकानी करने की वजह से चंदा कोचर और दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीबीआई जल्द दाखिल कर सकती है चार्जशीट
संभावना जताई जा रही है कि वीडियोकॉन लोन मामले में सीबीआई की ओर से जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ कोचर दंपत्ति को भी नामजद किया जा सकता है. चंदा कोचर पर आरोप हैं कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को आंख बंद कर लोन बांटा. जिसके एवज में कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया.
क्या है पूरा मामला?
2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को ICICI बैंक ने लोन दिया. जो बाद में एनपीए हो गया. 2018 में चंदा कोचर पर लोन देने में वित्तीय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगा. जिसके बाद चंदा कोचर को आईसीआईसीआई के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा. वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में सितंबर 2020 में ईडी ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें:
चंदा कोचर, दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत तय होंगे आरोप