Assembly Election Results Live: छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है और लगातार आंकड़े बदल रहे हैं, लेकिन शुरुआती रुझान में जनता कांग्रेस पर मेहरबान दिख रही है. पहले एक घंटे 15 मिनट के रुझान में कांग्रेस ने बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है.

छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा 46 को पार कर लिया है, अभी 60 सीटों से आगे चल रही है. जबकि सत्ताधारी बीजेपी सिर्फ 23 सीटों पर ही आगे दिख रही है. अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं. सत्ताधारी बीजेपी के लिए परेशानी की बात ये है कि सीएम रमन सिंह भी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

उनपर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला भारी पड़ रही है. राजस्थान में कांग्रेस को साफ बढ़त है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस पर बीजेपी भारी पड़ रही है. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस मुकाबले में है.

आपको बता दें कि सूबे में विधानसभा की 90 सीटें हैं. 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी और अन्य के खाते में 1-1 सीट गई थी.