![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Haryana: महिला हेड कांस्टेबल को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज किया मामला
Haryana Police News: हरियाणा राज्य विजलेंस ब्यूरो ने हरियाणा पुलिस की एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. जिसमें वह छापेमारी के दौरान से ही फरार चल रही है.
![Haryana: महिला हेड कांस्टेबल को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज किया मामला Vigilance Bureau registered a case of demanding bribe against woman head constable of Haryana Police Haryana: महिला हेड कांस्टेबल को रिश्वत मांगना पड़ा भारी, विजिलेंस ब्यूरो ने दर्ज किया मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/ad80f0a427ec2033d0548b4650cd3778_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Police: हरियाणा(Haryana) में एक महिला हेड कांस्टेबल(Lady Head Constable) को कथिततौर पर एक दर्ज मामले से एक युवक का नाम हटाए जाने को लेकर एक पिता से रिश्वत(Bribe) मांगना भारी पड़ गया है. दरअसल महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
यह मामला हरियाणा राज्य विजलेंस ब्यूरो ने कैथल जिले में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज किया है. महिला कांस्टेबल पर आरोप हैं कि सिविल लाइन थाना कैथल में दर्ज एक मामले में एक युवक का नाम हटाने के लिए उसने उसके पिता से 8 हजार की रिश्वत की मांग की थी.
महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कैथल के जनकपुरी कॉलोनी निवासी रामपाल की शिकायत पर महिला हेड कांस्टेबल महिंद्रो देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के अनुसार महिला हेड कांस्टेबल पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विजिलेंस ब्यूरो ने की छापेमारी
विजिलेंस ब्यूरो(Vigilance Bureau) ने अपनी एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया कि रामपाल की शिकायत की पुष्टि होने के बाद ब्यूरो टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छापेमारी की थी. वहीं छापेमारी की सूचना मिलने ही आरोपी महिला हेड कांस्टेबल(Lady Head Constable) मौके से भागने में सफल रही. प्रवक्ता ने आगे बताया कि ब्यूरो के थाना अंबाला में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच हो रही है.
Sidhu Moose Wala Murder: कौन है सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड? दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)