Vijay Babu Rape Case: एक्टर विजय बाबू के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
Vijay Babu Rape Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विजय बाबू के खिलाफ रेप का आरोप लगा है.
![Vijay Babu Rape Case: एक्टर विजय बाबू के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, महिला ने लगाए गंभीर आरोप Vijay Babu Rape Case Rape case filed against actor Vijay Babu woman made serious allegations Vijay Babu Rape Case: एक्टर विजय बाबू के खिलाफ दर्ज हुआ रेप केस, महिला ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/8ac1e3b42a873a798cea6686b728853d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Babu Rape Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर, एक्टर विजय बाबू के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने फिल्मों में काम दिलाने के बदले एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड़ की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने विजय बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक, विजय बाबू ने पहले उन्हें फिल्मों में काम दिलाने की बात की और फिर उन्हें अपने फैल्ट बुलाया और उनके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. बता दें, एक्टर के खिलाफ ये मामला 22 अप्रैल को दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक्टर से मामले को लेकर पूछताछ नहीं की है. पुलिस ने विजय बाबू के ठिकाने का भी अब तक खुलासा नहीं किया है. हालांकि, एक्टर पर लगे इस आरोप से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.
एक्टर ने दी कई हिट फिल्में
बता दें, विजय बाबू मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार निर्माता और अभिनेता है. एक्टर के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में मानी जा सकती है. विजय बाबू ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं. इनकी फ्राइडे फिल्म हाउस नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है. उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस से नई फिल्मों के बनाने का ऐलान भी किया है.
यह भी पढ़ें.
Explained: क्या है फॉकलैंड द्वीप विवाद, भारत से क्यों और कैसी मदद मांग रहा है अर्जेंटीना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)