Vijay Diwas: PM Modi की इस फोटो की क्यों हो रही है चर्चा? यहां जानें वजह
PM Modi: 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी गुरुवार को दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
![Vijay Diwas: PM Modi की इस फोटो की क्यों हो रही है चर्चा? यहां जानें वजह Vijay Diwas National War Memorial PM Modi Rajnath Singh Three Chiefs Photo CDS General Bipin Rawat Missing ann Vijay Diwas: PM Modi की इस फोटो की क्यों हो रही है चर्चा? यहां जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/45b130f3bb1bc1baa5279ee1edf8fd54_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi and Rajnath Singh at National War Memorial: 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज यानी गुरुवार को दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम के साथ सेना के तीन अंगों यानी थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख भी थे. प्रधानमंत्री ने इसकी तस्वीर भी ट्वीट की.
पीएम मोदी ने चार तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिसमें एक फोटो में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ठीक उनके पीछे तीनों सेना के प्रमुख दिख रहे हैं. पीएम की एक तरफ जगह खाली थी. अगर सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज इस दुनिया में होते तो वह पीएम के एक तरफ होते. लेकिन उनकी नहीं होने से ये वायु सेना की मिसिंग-मैन फॉर्मेशन जैसे लगने लगी.
On this special day of Vijay Diwas, I had the honour of paying my respects at the National War Memorial and merging into the Eternal Flame, the four Vijay Mashaals which traversed across the length and breadth of the country over the course of last one year. pic.twitter.com/HwTKXEcaoq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2021
वायु सेना में वीरगति को प्राप्त हुए साथी की याद में आसमान में फाइटर जेट्स ऐसी फॉर्मेशन बनाते हैं और एक एयरक्राफ्ट की जगह खाली रखते हैं. हालांकि, ये महज इत्तेफाक था कि फोटोग्राफर ने इस एंगल से तस्वीर ली, लेकिन नेशनल वॉर मेमोरियल पर ये एक मिसिंग मैन फॉर्मेशन जैसा बन गया. बता दें कि CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की तमिलनाडु के कन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.
1971 युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दी थी श्रद्धांजलि
जनरल रावत ने अपनी मृत्यु से एक दिन पहले 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को बधाई दी भी थी. सेना इसका एक वीडियो जारी किया था. वीडियो क्लिप में जनरल रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की.
वीडियो में जनरल रावत कहते हैं, "मैं स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर सैनिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं."
इसे भी पढ़ें- नए CDS को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, कहा- जारी है प्रक्रिया
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)