नई दिल्ली: नए साल पर विदेश मंत्रालय ने एक बड़े बदलाव का एलान किया है. विजय गोखले देश के नए विदेश सचिव होंगे. गोखले एस. जयशंकर की जगह लेंगे.


जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को खत्म हो रहा है. एस. जयशंकर को 29 जनवरी 2015 को दो साल के लिए विदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बाद में उनके कार्यकाल को एक साल का विस्तार भी मिला.


1981 बैच के गोखले अभी विदेश मंत्रालय में आर्थिक रिश्तों के सचिव हैं. वे चीन में भारत के राजदूत रह चुके हैं. डोकलाम विवाद को सुलझाने में गोखले की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.


चीन के अलावा गोखले जर्मनी में भारतीय राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने हांगकांग, हनोई, बीजिंग और न्यूयॉर्क स्थित भारतीय मिशनों के लिएभी काम किया है. वे मंत्रालय में निदेशक (चीन एवं पूर्वी एशिया) और फिर संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) का पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.