Vijay Kumar Sinha Resign: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा, बोले- जनता फैसला करेगी
Bihar Assembly Vijay Kumar Sinha Resigns: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन सरकार उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी.
![Vijay Kumar Sinha Resign: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा, बोले- जनता फैसला करेगी Vijay Kumar Sinha Resigns As Bihar Vidhan Sabha Speaker Post Ahead Nitish Kumar Govt Floor Test Vijay Kumar Sinha Resign: फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का इस्तीफा, बोले- जनता फैसला करेगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/5c031e86f7cbc386f65d94273bbc8fa91661326537770120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Assembly Speaker Resign: बिहार विधानसभा के स्पीकर (Bihar Assembly Speaker) विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Govt) उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाई थी. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल खड़े करते हुए उसे अवैधानिक बताया था.
इससे पहले स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सदन में कहा, ''मैं बताना चाहूंगा कि आपका अविश्वास प्रस्ताव अस्पष्ट है. नौ में से जिन आठ लोगों के पत्र मिले, वे नियम के मुताबिक नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''सभापीठ 'पंच परमेश्वर' है. सभापीठ पर संदेह जताकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग फैसला करेंगे.''
The Chair is 'Panch Parmeshwar'. What message do you want to give by casting suspicions on the Chair? People will make a decision: Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha, in the House as he speaks on the No Confidence Motion against him pic.twitter.com/ISKJeyrsiU
— ANI (@ANI) August 24, 2022
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजय कुमार सिन्हा सरकार बनने के बाद इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन विधायकों ने उन पर झूठे आरोप लगाए, जिनका जवाब देने के लिए उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया था.
विजय सिन्हा ने कहा, ''सरकार ने नौ अगस्त को इस्तीफा दिया, 10 तारीख को नई सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया, नई सरकार गठन के बाद खुद पद छोड़ देता लेकिन पता चला कि मेरे खिलाफ सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भेजा गया है. इसका जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी बन गई.''
बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद विधायक नरेंद्र नारायण को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सरकार बनने के 13 दिन बाद आज बिहार की नीतीश कुमार सरकार को सदन में बहुमत परीक्षण से गुजरना है. बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत है, वहीं महागठबंधन के पास इस समय 164 विधायकों की संख्या है. बिहार के फ्लोर टेस्ट से पहले आज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आरजेडी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.
यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में BJP को रोकने के लिए क्या उत्तर प्रदेश में भी बनेगा 'महागठबंधन'?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)