लंदन: 17 बैंकों का 9000 करोड़ लेकर भागा शराब कारोबारी विजय माल्या जल्द ही भारत वापस आ सकता है. लंदन की एक कोर्ट ने सोमवार को विजय माल्या की अपील को खारिज कर दिया. इससे पहले ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण की इजाजत दे दी. विजय माल्या ने अपने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की इजाज़त मांगी थी. शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. उसके खिलाफ सीबीआई, आयकर विभाग समेत कई एजेंसियां जांच कर रही है.


विजय माल्या ने की थी लग्जरी छोड़ने की पेशकश
विजय माल्या के हाल ही में बैकों को संतुष्ट करने के लिए चाल चली थी. माल्या ने बैंकों के सामने अपनी लग्जरी लाइफ छोड़ने का प्रस्ताव किया था. माल्या ने कहा था कि वो अपना साप्ताहिक खर्चा कम करने के लिए तैयार है, माल्या ने इसकी जानकारी लंदन में कोर्ट को भी दी गई थी. लेकिन बैंकों ने माल्या के इस प्रस्ताव नहीं माना. माल्या ने खुद की गरीबी का रोना भी लंदन की अदालत में रोया है. माल्या ने कहा कि मेरा गुजारा बीवी, बच्चे और सहयोगियों की मदद से हो रहा है.


जानें माल्या ने किस बैंक से कितने करोड़ रुपए लिए थे
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 1600 करोड़
- पंजाब नेशनल बैंक- 800 करोड़
- आईडीबीआई बैंक- 800 करोड़
- बैंक ऑफ इंडिया- 650 करोड़
- बैंक ऑफ बड़ौदा- 550 करोड़
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया- 430 करोड़
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 410 करोड़
- यूको बैंक- 320 करोड़
- कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया- 310 करोड़
- सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर- 150 करोड़
- इंडियन ओवरसीज़ बैंक- 140 करोड़
- फेडरल बैंक- 90 करोड़
- पंजाब सिंध बैंक- 60 करोड़
- एक्सिस बैंक- 50 करोड़


लग्जरी लाइफ के रनवे से फिसल कर करोड़ के कर्ज में डूबा माल्या
विजय माल्या ने 2003 में किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी. 2005 में पहली बार एयरलाइंस ने दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ान भरनी शुरू की. इसके बाद कंपनी ने एयर डेक्कन का भी अधिग्रहण किया, लेकिन 2008 के बाद किंगफिशर की उड़ान रनवे से फिसलती चली गई और 2014 में इसकी उड़ान पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया.


विजय माल्या एक वक्त में दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी युनाइटेट स्पिरिट्स का चेयरमैन था, लेकिन किंगफिशर एयरलाइंस में घाटे का असर उन्हें इस कंपनी को गंवा कर चुकाना पड़ा. साल 2013 में विदेशी कंपनी डियाजियो ने माल्या की युनाइटेड स्पिरिट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली, लेकिन उसने डियाजियो से 515 करोड़ लेकर कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया.


तड़क-भड़क, आलीशान पार्टियों के लिए जाना जाता है विजय माल्या
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट विजय माल्या तड़क-भड़क, आलीशान पार्टियों और विन्टेज कारों के लिए जाना जाता है. फोटो कैलेंडर लॉन्चिंग के वक्त पर उसकी मॉडलों के साथ तस्वीरें कई सालों तक सुर्खियों में रहीं. विजय माल्या के पास 250 से ज्यादा लग्जरी और विन्टेज कारें थीं. माल्या को यूबी समूह पिता से 28 साल की उम्र में विरासत में मिला था.