नई दिल्लीः भारत का भगोड़ा किंगफिशर का मालिक विजय माल्या लंदन में गिरफ्तार हुआ और फिर जमानत पाकर रिहा हो गया. मनी लॉन्ड्रिंग के केस में विजय माल्या की गिरफ्तारी हुई. भारत सरकार ने विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया था. देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज चुकाए बिना विजय माल्या विदेश भाग गया था. हालांकि बताया जा रहा है कि विजय माल्या को तुरंत ही जमानत मिल गई है. इससे पहले 19 अप्रैल को भी विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया था पर तब भी चंद ही घंटों में इसे जमानत मिल गई थी.


इससे पहले 19 जुलाई को खबर आई थी कि प्रवर्तन निदेशालय की दो सदस्यों की टीम विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अर्जी तमाम सबूत लेकर लंदन के अधिकारियों के सामने पेश करने के लिए लंदन पहुंची थी. ईडी की टीम के साथ सीबीआई के अधिकारी भी लंदन गए थे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी माल्या के खिलाफ पांच हजार पांस सौ पेज की चार्जशीट लेकर लंदन गए थे. 





17 बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार उद्योगपति विजय माल्या को कभी किंग ऑफ गुड टाइम्स भी कहा जाता था. किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और युनाइटेड ब्रुअरीज के मालिकाना हक वाला बिजनेस टाइकून रहा विजय माल्या एक समय दुनिया के सबसे धनवान 100 लोगों की लिस्ट में भी शामिल रहा था.


माल्या ने किस बैंक से कितना लिया लोन?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1600 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक – 800 करोड़, आईडीबीआई बैंक – 800 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया – 650 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा – 550 करोड़, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – 430 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 410 करोड़, यूको बैंक – 320 करोड़, कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया – 310 करोड़, सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर – 150 करोड़, इंडियन ओवरसीज़ बैंक – 140 करोड़, फेडरल बैंक – 90 करोड़, पंजाब सिंध बैंक – 60 करोड़, एक्सिस बैंक – 50 करोड़.


विजय माल्या की मुसीबतें बढ़ीं, ED के साथ CBI अधिकारी तमाम सबूत लेकर लंदन पहुंचे

विजय माल्या और ललित मोदी को भारत लाने के लिए पीएम मोदी ने ब्रिटेन से मांगी मदद

IDBI Bank के कर्ज मामले में विजय माल्या के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

भारत-पाक मैच के दौरान VIP लॉबी में दिखा बैंकों का हज़ारों करोड़ भागने वाला विजय माल्या