गिरफ्तारी के बाद विजय माल्या को लंदन की अदालत में पेश किया गया जहां उसे जमानत मिल गई. माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया में सरकार जुटी है. माल्या से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम लंदन जाने वाली है, सीबीआई की टीम ही माल्या को लेकर आएगी.
अपनी पहली प्रतिक्रिया में माल्या ने कहा कि हमेशा की तरह भारतीय मीडिया बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है, ये प्रक्रिया आज से ही शुरु होनी थी. कांग्रेस ने उठाए सवाल कि एक घंटे में कैसे जमानत मिल गई?
जानिए विजय माल्या का 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' से 'भगोड़ा' बनने तक का सफर !
सुप्रीम कोर्ट में माल्या के वकील रहे हरीश साल्वे ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. भारत ने माल्या के खिलाफ आरोपों की जानकारी पहले ही इंग्लैंड को दी है. वहां की कोर्ट में इस बात पर जिरह होगी कि उनका प्रत्यर्पण हो सकता है या नहीं. कोर्ट तय करेगी. इसमें 4-6 महीने का समय लग सकता है. वहां विजय माल्या निश्चित रूप से तमाम कानूनी विकल्प इस्तेमाल करेंगे.
DETAIL: जानिए विजय माल्या ने किस बैंक से कितना लोन लिया?
किस बैंक से कितना लिया लोन?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 1600 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक - 800 करोड़, आईडीबीआई बैंक - 800 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया - 650 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा - 550 करोड़, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - 430 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 410 करोड़, यूको बैंक - 320 करोड़, कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया - 310 करोड़, सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर - 150 करोड़, इंडियन ओवरसीज़ बैंक - 140 करोड़, फेडरल बैंक - 90 करोड़, पंजाब सिंध बैंक - 60 करोड़, एक्सिस बैंक - 50 करोड़
इसके बाद कंपनी ने एयर डेक्कन का भी अधिग्रहण किया, लेकिन 2008 के बाद किंगफिशर की उड़ान रनवे से फिसलती चली गई और 2014 में इसकी उड़ान पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया.
विजय माल्या एक वक्त में दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी युनाइटेट स्पिरिट्स के चेयरमैन थे . लेकिन किंगफिशर एयरलाइंस में घाटे का असर उन्हें इस कंपनी को गंवा कर चुकाना पड़ा .
दुनिया की बड़ी शराब निर्माता कंपनियों में से एक युनाइटेड स्पिरिट्स ग्रुप के मालिक थे . 2013 में विदेशी कंपनी डियाजियो ने माल्या की युनाइटेड स्पिरिट्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली , लेकिन हाल ही में उन्होंने डियाजियो से 515 करोड़ लेकर कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया .
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट माल्या तड़क-भड़क, आलीशान पार्टियों और विन्टेज कारों के लिए जाने जाते रहे हैं . फोटो कैलेंडर लॉन्चिंग के वक्त पर उनकी मॉडलों के साथ तस्वीरें पिछले कई सालों तक सुर्खियों में रहीं . विजय माल्या के पास 250 से ज्यादा लग्जरी और विन्टेज कारें थीं . माल्या को यूबी समूह पिता से 28 साल की उम्र में विरासत में मिला था .