World Cup 2019: ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचा भगोड़ा विजय माल्या
अपना टिकट लेकर स्टेडियम में प्रवेश करते हुए माल्या ने कहा, ''मैं यहां मैच देखने आया हूं.'' माल्या को जमानत मिली हुई है और वह पिछले साल ब्रिटेन की अदालत के उसे प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ मामला लड़ रहा है.
लंदन: धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत में आरोपी शराब व्यवसायी विजय माल्या रविवार को द ओवल मैदान में हजारों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप मैच देखने पहुंचा. अपना टिकट लेकर स्टेडियम में प्रवेश करते हुए माल्या ने कहा, ''मैं यहां मैच देखने आया हूं.''
अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे माल्या क्रिकेट प्रशंसक है और भारत में कथित तौर पर 9000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांछित हैं. माल्या ने पिछली बार ट्विटर पर जो टिप्पणी की थी वह भी क्रिकेट से संबंधित थी. तब उसने शुक्रवार को मध्य लंदन में शुरू हुए नए भारतीय रेस्टोरेंट और स्पोर्ट्स बार ऊटी स्टेशन की तारीफ की थी.
माल्या को जमानत मिली हुई है और वह पिछले साल ब्रिटेन की अदालत के उसे प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ मामला लड़ रहा है. वेस्टमिन्सटर कोर्ट के प्रत्यर्पण के आदेश पर फरवरी में ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद माल्या ने ब्रिटेन के हाईकोर्ट में अपील की थी जिसे कागजों पर एक न्यायाधीश पहले ही खारिज कर चुका है. इस मामले में मौखिक सुनवाई दो जुलाई को होनी है.
बिश्केक: SCO शिखर सम्मेलन में मिलेंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग
यह भी देखें