नई दिल्ली: फ्रांस में कारोबारी विजय माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की प्रॉपर्टी ED ने जब्त की है. प्रवर्तन निदेशालय'(ईडी) ने कहा, ''विजय माल्या की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रांस में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त की गई है.''
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (केएएल) के बैंक खाते से एक बड़ी राशि विदेश भेजी गई थी.
बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या भारत से फरार है.
माल्या पर अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित नौ हजार करोड़ रुपए से अधिक का बैंक कर्ज अदा नहीं करने का आरोप है.
जनवरी 2019 में मनी-लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत विजय माल्या को कोर्ट ने 'भगोड़ा अपराधी' घोषित किया था. वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहा है. भारत सरकार विजय माल्या को प्रत्यर्पित करने की कोशिश में जुटी है.
हालांकि केन्द्र ने पांच अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का उस समय तक भारत प्रत्यर्पण नहीं हो सकता जब तक ब्रिटेन में चल रही एक अलग ‘गोपनीय’ कानूनी प्रक्रिया का समाधान नहीं हो जाता.