नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस मामले में एक अदालत ने कर्ज में चूक करने वाले कारोबारी विजय माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया है. इस बारे में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने शिकायत दर्ज कराई थी.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत जांच एजेंसी ने किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित मामले में कंपनी कानून के विभिन्न उल्लंघनों को पकड़ा है. यह एयरलाइन कंपनी 2012 में बंद हो गई थी. कोर्ट के दस्तावेज के अनुसार कंपनी कानून के तहत गठित बेंगलुरू में एक विशेष अदालत ने माल्या और 18 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया है. विजय माल्या पिछले काफी समय से ब्रिटेन में हैं. किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा 9,000 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट के मामले में वह यहां वांटेड हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेंगलुरू में विशेष अदालत ने माल्या के खिलाफ दिया गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश
एजेंसी
Updated at:
18 Jan 2018 10:17 PM (IST)
कोर्ट के दस्तावेज के अनुसार कंपनी कानून के तहत गठित बेंगलुरु में एक विशेष अदालत ने माल्या और 18 दूसरे लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्देश दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -