आरसीबी का नया लोगो आया सामने, विजय माल्या ने कहा- अच्छा है लेकिन जीत हासिल करना
आरसीबी यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल फोटो हटा दी थी लेकिन अब शुक्रवार को एक नया लोगो सामने आया है जो आईपीएल 2020 के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा.
नई दिल्ली: आरसीबी यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से प्रोफाइल फोटो हटा दी थी लेकिन अब शुक्रवार को एक नया लोगो सामने आया है जो आईपीएल 2020 के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा. अब देखना होगा कि इस नए लोगो के साथ टीम क्या कमाल दिखा पाएगी?
बैंगलोर की टीम अभी तक तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है. नए लोगो के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2020 के लिए नई जरसी भी जारी कर दी है.
धार्मिक यात्राएं कराना सरकार का काम नहीं, बुनियादी चीजों पर खर्च हो पैसा- गोविंद सिंह
आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें 2008 से लेकर अभी तक के सफर को दिखाया गया है. इस वीडियो में विराट कोहली भी दिखाई दे रहे हैं.
ट्वीट पर किया ये कमेंट
इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए विजय माल्या ने लिखा- अच्छा है लेकिन जीत हासिल करना.
आपको बता दें कि विजय माल्या ने पिछली फरवरी में आरसीबी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. माल्या भारत से जाने के बाद से ब्रिटेन में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बयान में कहा कि वे भारत के बैंकों का पूरा पैसा चुकाने के लिए तैयार हैं.
ये कहा माल्या ने
दरअसल ब्रिटिश हाईकोर्ट में विजय माल्या का प्रत्यर्पण पर तीन साल से चल रही सुनवाई पूरी हो गई है. सुनवाई खत्म होने के बाद माल्या ने कहा- मैं बैंकों से आग्रह करता हूं कि अपना पूरा मूलधन तत्काल वापस ले लें.
शाहिद अफरीदी एक बार फिर बने बेटी के पिता, शेयर की परिवार की ये तस्वीर
माल्या को आशंका है कि कोर्ट उसके खिलाफ फैसला सुनाएगा और उसे भारत भेज दिया जाएगा. भारत में उसे सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जबकि ब्रिटेन में वो आराम से रह रहा है.