नई दिल्लीः देश का 9000 करोड़ रुपये लेकर भागे उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है मंगलवार को विजय माल्या के मामले में लंदन कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी और इसके बाद इस मामले में किसी भी क्षण अंतिम फैसला आ सकता है. आलम यह है कि सीबीआई और ईडी दोनो की टीमें लंदन पहुंच चुकी है और दोनों ही पक्ष अपने खिलाफ फैसला जाने पर लंदन की सुप्रीम कोर्ट मे अपील दायर कर सकते हैं.


मंगलवार को आएगा फैसला
आने वाले दिन भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के लिए खासे मुश्किल भरे हो सकते हैं. माल्या के खिलाफ लंदन कोर्ट मे चल रही प्रत्यर्पण के मामले की सुनवाई अपने अंतिम चरण में पहुंच कर मंगलवार को खत्म हो जायेगी और इसके बाद फैसला किसी भी क्षण सुनाया जा सकता है.

सीबीआई और ईडी दोनों के अधिकारी कोर्ट में पेश रहेंगे
सूत्रों के मुताबिक लंदन में मामले की पैरवी कर रही लंदन की सरकारी एजेंसी क्राउन प्रॉसीक्यूशन ने सीबीआई और ईडी दोनों के अधिकारियों से मंगलवार को कोर्ट में पेश रहने को कहा है जिससे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी की जा सके. सीबीआई और ईडी दोनो के अधिकारी लंदन पहुंच चुके है.

जज के ऊपर निर्र करेगी फैसले की घड़ी
सूत्रों के मुताबिक क्राउन प्रॉसीक्यूशन ने मामले से संबंधित सभी ओरिजनल दस्तावेज भी अधिकारियो से मांगे हैं जिनमें सीबीआई के गवाहों के वो बयान भी शामिल हैं जिस पर शुरूआती दौर में माल्या के वकीलो और कोर्ट दोनों को आपत्ति थी. सूत्रों ने बताया कि सुनवाई खत्म होने पर ये कोर्ट के जज पर निर्भर है कि वो फैसला तत्काल सुना दे या फिर फैसले के लिए अगली तारीख दे दे.

माल्या के आने में हो सकती है थोड़ी और देर
जांच से जुडे एक आला अधिकारी ने बताया कि लंदन कोर्ट का फैसला चाहे माल्या के हक में जाए या भारत के दोनो ही पक्ष फैसले के खिलाफ वहां के सुप्रीम कोर्ट में जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में माल्या के भारत आने में और भी विलंब हो सकता है.

भारत में 27 अगस्त को सुनवाई
हालांकि माल्या की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं क्योकि लंदन कोर्ट से दूसरे मामलो में उसे राहत नहीं मिल रही है औऱ भारत में भी ईडी ने उसके खिलाफ भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत मुकदमा डाल दिया है जिसपर 27 अगस्त को सुनवाई है और इस कानून में अपराधी की निजी संपत्ति भी जब्त करने का अधिकार है जिसे लेकर माल्या खासा परेशान बताया जा रहा है.