नई दिल्ली: विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में आज लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट बड़ा फैसला सुनाएगा. कोर्ट का फैसला किसी भी पक्ष में आए फिलहाल विजय माल्या भारत नहीं आ सकेगा क्योंकि फैसला खिलाफ जाने पर माल्या बड़ी अदालत का रुख कर सकता है. फैसला भारतीय समयानुसार लगभग दोपहर 3 बजे तक आने की उम्मीद है.


सीबीआई और ईडी की टीम लंदन पहुंच चुकी है और वकीलों के संपर्क में है. भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित करा स्वदेश वापस लाने की कोशिश कर रही है. सूत्रों ने बताया कि ईडी के दो अधिकारी भी सीबीआई अधिकारी के साथ हैं.


सीबीआई सूत्रों के अनुसार यदि फैसला भारत के खिलाफ गया तो ऊपरी अदालत में जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. फैसला भारत के पक्ष में आने पर बीजेपी 2019 चुनाव में इस मुद्दे को भुना सकती है. भारत सरकार इस पूरे मामले को लेकर बेहद आशा में है.


इससे पहले अगस्ता वैस्टलेंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का यूएई से प्रत्यर्पण कर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. सरकार इससे संदेश देना चहती है वो देश से भागे किसी अपराधी को छोड़ने के मूड में नहीं है. सरकार इससे नीवर मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़ों के लिए भी सख्त रुख दिखाना चाहची है.


गौरतलब है कि हाल ही में माल्या ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैंने एक रूपया भी उधार नहीं लिया. रिण किंगफिशर एयरलाइन ने लिया था. कारोबार के वास्तव में और दुखद रूप से नाकाम होने पर यह धन डूबा. गारंटर होना धोखाधड़ी नहीं है.’’