विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में कहा- पत्नी और बच्चों के पैसे से करता हूं गुजारा
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने खुद की गरीबी का रोना लंदन की एक अदालत में रोया है. उन्होंने कहा कि उनका गुजारा उनकी बीवी, बच्चे और सहयोगियों की मदद से हो रहा है.
नई दिल्ली: कभी विजय माल्या का सितारा बुलंदियों पर था, लेकिन समय का चक्र देखिए कि अब उनके पास खुद का जीवन चलाने के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने इसका खुलासा खुद ही किया है. लंदन की कोर्ट में माल्या ने कहा कि उनका गुजारा उनकी पत्नी, पर्सनल असिस्टेंट, बिजनेस के साथी और उनके बच्चों के पैसे से हो रहा है.
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट में कहा कि उनकी पत्नी पिंकी लानवानी 1.35 करोड़ रुपए सलाना कमाती हैं और उनके पास अब सिर्फ 2,956 करोड़ की संपत्ति बची है जिसे उन्होंने सेटलमेंट के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में जमा करवा दिया है. विजय माल्या 13 भारतीय बैंकों का 11 हजार करोड़ रुपए लेकर देश छोड़कर भाग गए थे. इसी की रिकवरी के लिए उनपर केस चल रहा है.
विजय माल्या ने कोर्ट में ये बात उस वक्त कही जब कोर्ट में उनके एक बैंक अकाउंट से अटैच किए गए पैसे के मामले पर सुनवाई हो रही थी. बैंक ने 14 जनवरी को माल्या के बैंक अकाउंट में पड़े 2.33 करोड़ रुपए को कोर्ट ऑर्डर के बाद अटैच कर लिया था. इस ऑर्डर को माल्या रद्द करने की मांग कर रहे थे.
विजय माल्या वर्तमान में 16 लाख रुपए हर महीने खर्च करते हैं. उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि विजय माल्या अपने खर्च में कटौती कर इसे 26.57 लाख रुपए महीने करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- RBI ने रेपो रेट में की 25 प्वॉइंट की कटौती, अब होम लोन होगा सस्ता CBSE ने क्लास 12 के रिजल्ट को लेकर वायरल नोटिस को बताया फर्जी लोकसभा चुनाव 2019: 140 करोड़ की मालकिन हैं सुप्रिया सुले, 5 साल में 24 करोड़ की दौलत बढ़ी देखें वीडियो-