लंदन: संकट से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या की कानूनी अड़चनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ अगले साल ब्रिटेन की उच्च अदालत में दिवाला प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. यह मामला भारतीय बैंकों के एक समूह ने दायर किया है. ये बैंक माल्या से करीब 1.145 अरब पौंड के अब तक नहीं चुकाए गए ऋण की वसूली चाहते हैं.


ब्रिटेन की एक विधि सेवा कंपनी टीएलटी एलएलपी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ दायर दिवाला प्रक्रिया मामला चलाने की उनकी याचिका लंदन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस को स्थानांतरित की गई है और इस मामले पर सुनवाई 2019 की पहली छमाही में हो सकती है.


गौरतलब है कि इसी विधि कंपनी ने इस साल की शुरूआत में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 13 बैंकों के समूह की ओर से माल्या के खिलाफ एक मामले में जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें-

17 दिसंबर 2018: कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने ली एक ही दिन शपथ

कांग्रेस का वो सिपाही जिसने उसे फर्श से अर्श पर पहुंचाया, जानें भूपेश बघेल के पूरे संघर्ष के बारे में


मध्य प्रदेश: जानिए- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज से 24 गुना ज्यादा अमीर हैं नए CM कमलनाथ

अनोखी राजनीतिक तस्वीरः राहुल गांधी के साथ बस में सवार होकर दिग्गज नेताओं ने किया विपक्षी एकता का प्रदर्शन