एक्सप्लोरर
Advertisement
विजय माल्या ने साधा निशाना, कहा- SBI से क्यों नहीं पूछते कितना पैसा खर्च किया?
विजय माल्या ने ट्वीट किया कि सरकारी बैंक एसबीआई से आरटीआई के जरिए ये क्यों नहीं पूछा जाता कि वो मुझसे पैसा वसूलने के लिए यूके की कोर्ट में कितनी लीगल फीस खर्च कर रहा है.
नई दिल्लीः भगौड़े विजय माल्या ने देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर निशाना साधा है. विजय माल्या ने ट्विटर पर लिखा है कि कोई आरटीआई के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से क्यों नहीं पूछता कि मुझसे पैसा वसूलने के लिए वो कितनी फीस खर्च कर रहा है.
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि जो मीडिया सेंसेशनल खबरों को पसंद करता है, वो सरकारी बैंक एसबीआई से आरटीआई के जरिए ये क्यों नहीं पूछता कि वो मुझसे पैसा वसूलने के लिए यूके की कोर्ट में कितनी लीगल फीस खर्च कर रहा है जबकि मैं भारत में 100 फीसदी पैसा लौटाने के लिए तैयार हूं.
इसके अलावा एक और ट्वीट में विजय माल्या ने कहा कि मेरी बात की पुष्टि के लिए ये देखना होगा कि मेरे यूके के ऐसेट्स को बेचा गया और इन ऐसेट्स की वैल्यू के लगभग 50 फीसदी की सेल हो चुकी है. जो बचे हुए ऐसेट्स हैं उनको बेचने से लीगल लागत भी वसूल नहीं हो पाएगी. तो ये सब किसलिए हो रहा है, यूके के वकीलों को अमीर बनाने के लिए, एएसबीआई को इसका जवाब देना चाहिए.
विजय माल्या ने कल भी कई ट्वीट किए थे जिसमें उसने कहा है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एक इंटरव्यू में कह रहे हैं कि सरकार ने मुझसे उससे ज्यादा पैसा रिकवर कर लिया है जितना सरकारी बैंकों का मुझ पर बकाया था और वही बैंक इंग्लिश कोर्ट में उसकी रिकवरी की मांग कर रहे हैं. किसका भरोसा किया जाए, कोई एक तो झूठ बोल रहा है.SBI Lawyers in U.K. making presentations on their accomplishments against me. Indian Tax payers cost. Despite full recovery in India confirmed by the Prime Minister himself. pic.twitter.com/K4HnvQhvq8
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion