1. गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं. https://bit.ly/2VCmNJc कल बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है. सीएम पद की रेस में नितिन पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. https://bit.ly/3tFC9sT



2. विजय रुपाणी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास है. उन्होंने कहा, "चुनाव का एक साल बचा है और बीजेपी के खिलाफ गुजरात में एंटी इनकंबेंसी है. किस तरह से कोरोना के माहौल में लोग परेशान हुए, नौजवान बेरोज़गार हुए, किसान आत्महत्या और आंदोलन कर रहा है." https://bit.ly/2Xfa5kk



3. भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मानने से इंकार कर दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया कि वो तालिबान की नई सरकार को एक व्यवस्था ('डिस्पेंसेशन') से ज्यादा कुछ नहीं मानते और उसमें भी सभी वर्गों के शामिल ना होने से चिंतिंत हैं. भारत को अफगानिस्तान में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के हालात को लेकर खासी चिंता है. https://bit.ly/3npMJD5



4. मुंबई के साकीनाका इलाके में रेप और दरिंदगी का शिकार हुई 30 साल की युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने इलाज के दौरान राजावाड़ी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. साकीनाका में एक टेंपो के अंदर इस युवती के साथ पहले रेप किया गया और फिर उसपर हमला किया गया. https://bit.ly/3no3rmp



5. हरियाणा के करनाल में पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. किसान नेता गुरुचरण सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हम सभी ने प्रशासन से बातचीत के बाद उनसे मिले आश्वासन के मद्देनज़र धरना खत्म करने का फैसला किया है. 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज वाली घटना की न्यायिक जांच होगी, इस दौरान एसडीएम आयुष सिन्हा छुट्टी पर रहेंगे. https://bit.ly/2X3TEXD



अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.