दरअसल, विजय ने कहा कि कंगना महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बिल्कुल लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि वो एक नचनिया है जिसे विवादास्पद लोगों में एक माना जाताा है. कांग्रेस मंत्री ने आगे कहा कि, "महात्मा गांधी पर टिप्पणी सूरज पर थूकने के समान है. अगर आप सूरज पर थूकोगे तो थूक आप ही पर आएगी." मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विजय ने ये भी कहा कि, "कोई नाचने वाली अगर महात्मा गांधी जैसे व्यक्ति पर टिप्पणी करती है तो उसका उत्तर देना मैं ठीक नहीं समझता हूं. कहां महात्मा गांधी और कहां कंगना."
वो बात करने के लायक भी नहीं- विजय वडेट्टीवारर
विजय यह ही नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि, "दस में से नौ लोग कंगना के बारे में बुरा ही बोलते हैं. मुझे नहीं लगता वो बात करने के लायक भी है."
दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं- कंगना
बता दें, अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर निशाना साधा. कंगना ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दो लंबे मैसेज लिखे. एक मैसेज में अखबार की एक पुरानी कटिंग लगाते कंगना ने लिखा है, ''या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक. आप दोनों नहीं हो सकते. चुनें और फैसला करें.''
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में जो संदेश लिखा है उसमें बापू को सत्ता का भूखा और चालाक बताने तक की हिमाकत कर दी. इससे पहले कंगना ने भारत को मिली आजादी को भीख कहा था. अब कंगना के खिलाफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आगे लिखा, ''दूसरा गाल देने से भीख मिलती है, आजादी नहीं.''
यह भी पढ़ें.