Who is Vijaya Rahatkar: कौन हैं विजया रहाटकर, जो बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष?
Who is Vijaya Rahatkar: भाजपा की जानी-मानी प्रमुख राजनेताओं में से एक विजया रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
Who is Vijaya Rahatkar: राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राहटकर ने न केवल राजस्थान बीजेपी के सह प्रभारी बल्कि महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में भी एक अलग पहचान बनाई है. यही कारण रहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है.
भाजपा की जानी-मानी प्रमुख राजनेताओं में से विजया रहाटकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ताल्लुक रखती हैं. बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के उन्होंने 1995 में बूथ कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. साल 1995 से लेकर अब विजया राहटकर ने भाजपा में कई प्रमुख नेतृत्व पदों पर काम किया.
BJP महिला मोर्चा की रहीं अध्यक्ष
भाजपा में विजया रहाटकर के काम की बात करें तो वह साल 2000 से 2010 तक औरंगाबाद नगर निगम की निर्वाचित सदस्य भी रहीं. 2007 से 2010 तक वह औरंगाबाद की महापौर भी चुनी गई थीं. महापौर कार्यकाल के दौरान वह राष्ट्रीय महापौर परिषद की उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र महापौर परिषद की अध्यक्ष भी रहीं. साल 2010 से 2014 तक वह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव रहीं. इसके बाद 2014 में वह भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं.
एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए भी किए काम
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुए रहाटकर ने भारत के सभी राज्यों का दौरा किया. न केवल दौरा बल्कि पूरे भारत में भाजपा के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों का भी संचालन किया. उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर के पुनर्वास और मदद के लिए कई काम किए. एसिड अटैक पीड़ितों को चिकित्सा उपचार और कॉस्मेटिक सर्जरी, रोजगार उपलब्ध कराना और काउंसलिंग आदि जैसे कई सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों को मशहूर हस्तियों के साथ कॉन्फिडेंस वॉक का भी आयोजन किया.
यह भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे से रिटायर कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! फिर नौकरी दे रही सरकार, जानें- कितना होगी पगार