दिल्ली चुनाव: मतदान के बाद विजेंदर गुप्ता ने कहा- शाहीन बाग को केजरीवाल समर्थन दे रहे हैं
बीजेपी प्रत्याशी विजेंदर गुप्ता सपरिवार वोट डालने पहुंचे. विजेंदर गुप्ता की पत्नी ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
नई दिल्ली: रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी विजेंदर गुप्ता सपरिवार वोट देने के लिए पहुंचे. विजेंदर गुप्ता ने कहा, 'इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. मोदीजी ने देश में बहुत काम किया है. धौला कुआं को सिग्नल फ्री किया है. मोदीजी तीसरी रिंग रोड बना रहे हैं. मोदीजी ने देश को आयुष्मान भारत दिया और अब चुनाव के बाद दिल्ली को देंगे.'
उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग को केजरीवाल समर्थन दे रहे हैं. धरना दिलवा रहे हैं. जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले केजरीवाल के दोस्त हैं. 5 साल तक केजरीवाल ने कहा कि मोदीजी ने काम नहीं करने दिया अब आप कह रहे बहुत काम किया है. उन्होने कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा'.
सुबह 8 बजे से ही रोहिणी विधानसभा में लोगों की भीड़ वोट देने के लिए आने लगी. सेक्टर 9 स्थित मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग सुबह के वक्त मौजूद दिखे. यहां आए लोगों का कहना है कि उन्होंने विकास और देशहित के मुद्दे पर वोट किया है.
राष्ट्रहित को देखते हुए उन्होंने मतदान किया है. सुबह के वक्त मतदान करने के लिए यहां पर आए एक बुजुर्ग दंपत्ति ने कहा कि मतदान उनका अधिकार है इसलिए वो इतनी सुबह यहां आ गए हैं. मुद्दा उनके लिए विकास है. इस बूथ पर आई फर्स्ट टाइम वोटर अनंता ने कहा कि वो महिला सुरक्षा और एजुकेशन के लिए वोट करेंगी. उनके लिए मुद्दा दिल्ली का विकास और शिक्षा है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: संजय सिंह का गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप, कहा- रिठाला में बांटे पैसे
राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालिया निशान