उज्जैन से गिरफ्तार हुए विकास दुबे को लाया जा रहा उत्तर प्रदेश, किसी भी वक्त पहुंच सकता है कानपुर
विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. विकास दुबे के गिरफ्तार हो जाने के बाद कानपुर मुठभेड़ में मारे गए सिपाही जितेंद्र कुमार के परिवार ने विकास के एनकाउंटर की बात कही है.
नई दिल्लीः लंबे समय तक चली खोजबीन के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे लगातार पूछताछ की है, शुरुआती पूछताछ के बाद अब यूपी पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से यूपी ला रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को लेकर झांसी पहुंच चुकी है. खबर है कि पुलिस कुछ ही घंटों में विकास को लेकर कानपुर पहुंच सकती है. जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Uttar Pradesh Special Task Force (STF) team along with history sheeter #VikasDubey who was arrested in Ujjain yesterday, reaches Jhansi. Vikas Dubey is being brought to Kanpur. pic.twitter.com/ylZeKjYrCp
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2020
विकास दुबे ने कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई को सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. हाल ही में उसके दो साथियों के एनकाउंटर के बाद वह घबरा गया था.
'We want encounter of Vikas Dubey, his men': Brother of cop killed in Kanpur encounter
Read @ANI Story | https://t.co/pNmpN1HiZe pic.twitter.com/l7OFfT0cq9 — ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2020
विकास दुबे के गिरफ्तार हो जाने के बाद कानपुर मुठभेड़ में मारे गए आठ पुलिस कर्मियों में से सिपाही जितेंद्र कुमार के भाई, जहेंद्र पाल का कहना है कि वह विकास का एनकाउंटर चाहते हैं. समाचार न्युज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जहेंद्र ने कहा "हम विकास दुबे और उनके लोगों का एनकाउंटर चाहते हैं." इसके साथ ही जहेंद्र ने कहा 'विकास का साथ देने वाले सभी लोगों के साथ ही साथ उन पुलिस वालों का भी एनकाउंटर किया जाना चाहिए जिन्होंने विकास का साथ दिया, तभी मेरे भाई की आत्मा को शांति मिलेगी.'
हम विकास दूबे को गिरफ्तार नहीं कर पाए और वह उज्जैन में सरेंडर हो गया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी हम उसे अरेस्ट नहीं कर सके और वह कई स्थानों से घूमता हुआ सूदूर स्थान तक चला गया. मुझे लगता है इस बिंदु की भी गहराई से जाँच की जानी चाहिए.
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 9, 2020
इधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर पाई और उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया. उनका कहना है कि इतनी सघन जांच अभियार के बाद भी वह कई स्थानों पर घूमता हुआ सुदूर स्थान तक चला गया जिसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.
इसे भी देखेंः
गलवान घाटी और गोगरा के बाद चीनी सेना हॉट-स्प्रिंग और फिंगर एरिया 4 से भी पीछे हटी
नेपाल में भारत के न्यूज़ चैनल के प्रसारण को रोका गया, केबल टीवी प्रोवाइडर्स का दावा