नई दिल्लीः लंबे समय तक चली खोजबीन के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे लगातार पूछताछ की है, शुरुआती पूछताछ के बाद अब यूपी पुलिस विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से यूपी ला रही है.


उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को लेकर झांसी पहुंच चुकी है. खबर है कि पुलिस कुछ ही घंटों में विकास को लेकर कानपुर पहुंच सकती है. जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.





विकास दुबे ने कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई को सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. हाल ही में उसके दो साथियों के एनकाउंटर के बाद वह घबरा गया था.





विकास दुबे के गिरफ्तार हो जाने के बाद कानपुर मुठभेड़ में मारे गए आठ पुलिस कर्मियों में से सिपाही जितेंद्र कुमार के भाई, जहेंद्र पाल का कहना है कि वह विकास का एनकाउंटर चाहते हैं. समाचार न्युज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जहेंद्र ने कहा "हम विकास दुबे और उनके लोगों का एनकाउंटर चाहते हैं." इसके साथ ही जहेंद्र ने कहा 'विकास का साथ देने वाले सभी लोगों के साथ ही साथ उन पुलिस वालों का भी एनकाउंटर किया जाना चाहिए जिन्होंने विकास का साथ दिया, तभी मेरे भाई की आत्मा को शांति मिलेगी.'





इधर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर पाई और उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया. उनका कहना है कि इतनी सघन जांच अभियार के बाद भी वह कई स्थानों पर घूमता हुआ सुदूर स्थान तक चला गया जिसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.


इसे भी देखेंः


गलवान घाटी और गोगरा के बाद चीनी सेना हॉट-स्प्रिंग और फिंगर एरिया 4 से भी पीछे हटी


नेपाल में भारत के न्यूज़ चैनल के प्रसारण को रोका गया, केबल टीवी प्रोवाइडर्स का दावा