(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विकास दुबे गिरफ्तार, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दुनिया के देशों से बेहतर हैं भारत में हालात | दिनभर की बड़ी ख़बरें
विकास दुबे को आज उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. अब यूपी पुलिस दुबे को कानपुर लेकर आएगी. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे को आज सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस छह दिनों उसकी तलाश कर रही थी. https://bit.ly/2AMGnYO
2. विकास दुबे की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार साफ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए. https://bit.ly/2AMGnYO
3. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामले और उससे होने वाली मौतें दुनिया में सबसे कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश हैं. फिर भी हमने कोरोना को लेकर संतोषप्रद काम किया है. https://bit.ly/3gJTj0C
4. यूके बेस्ड इंडिया ग्लोबल वीक 2020 की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉफ्रेंस आज से शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कॉफ्रेंस का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर वैश्विक महामारी के साथ लड़ रहा है, दूसरी ओर हमारा इतना ही ध्यान देश की अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर भी है. https://bit.ly/2Oa984A
5. मशहूर कॉमेडियन जगदीप को आज दोपहर 2.30 बजे दक्षिण मुम्बई के मझगांव इलाके के ईरानी सिया क्रबिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. अंतिम विदाई के मौके पर दिवंगत जगदीप के दोनों बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी और उनके परिवार के करीबी सदस्य उपस्थित थे. https://bit.ly/3ecVecw
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.