1. कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे को आज सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. पुलिस के अनुसार उज्जैन से कानपुर लाते समय गाय-भैंस के झुंड के सड़क पर आ जाने से गाड़ी पलट गई. इसी मौके का फायदा उठाकर कुख्यात अपराधी दुबे ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. https://bit.ly/327L2Qb

2. विपक्षी दलों ने विकास दुबे एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. अखिलेश यादव ने कहा कि कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए. https://bit.ly/2Zf6D7j

3. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ठाणे में भी 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. https://bit.ly/2DuTK0H

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. एशिया की सबसे बड़ी इस सौर ऊर्जा परियोजना की क्षमता 750 मेगावाट है. https://bit.ly/3fiYg07

5. भारत ने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों और 2008 के मुंबई आतंकी हमले समेत कई आतंकवादी हमलों पर दिए ठोस सबूतों पर कार्रवाई न करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. भारत ने कहा कि इन जघन्य अपराधों के दोषी पड़ोसी मुल्क में ‘‘सरकारी मेहमाननवाजी’’ का आनंद उठा रहे हैं. https://bit.ly/3gDfkhQ